Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodसुष्मिता सेन बनी बुआ, अपनी नन्हीं परी पर खूब लुटाया प्यार

सुष्मिता सेन बनी बुआ, अपनी नन्हीं परी पर खूब लुटाया प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर दिवाली के साथ-साथ एक और खुशी ने दस्तक दे डाली है। लक्ष्मी पूजन से पहले ही उनके घर लक्ष्मी आ गई है। दरअसल, सुष्मिता बुआ बन गई हैं। सुष्मिता के भाई राजीव सेन और भाभी चारु असोपा आज ही पेरेंट्स बने हैं। चारु ने आज एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर दिवाली के साथ-साथ एक और खुशी ने दस्तक दे डाली है। लक्ष्मी पूजन से पहले ही उनके घर लक्ष्मी आ गई है। दरअसल, सुष्मिता बुआ बन गई हैं। सुष्मिता के भाई राजीव सेन और भाभी चारु असोपा आज ही पेरेंट्स बने हैं। चारु ने आज एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की है। सुष्मिता ने एक फोटो शेयर की हैं इस फोटो में वो अस्पताल में बैठी नजर आ रही हैं और हाथों से दिल बनाया हुआ है और नीले रंग के अस्पताल के कपड़े पहने हुए दिखाई दे रही है। इसी के साथ वो हाथों से दिल का सिंबल बनाए हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है, जिसमें वो कहती हैं- “दीवाली से ठीक पहले लक्ष्मी घर आई है !! ये बेटी है!!!! बधाई हो @Asopacharu और @Rajeevsen9 … वो कितनी ख़ूबसूरत हैं !!! मैं आज सुबह बुआ बन गयी #Sooooooohapppyyyyyy।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

वहीं दूसरी ओर राजीव ने भी चारु और बेटी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक फोटो में वह बेटी को किस कर रहे हैं, दूसरी में चारु के माथे पर। एक और फोटो में वह बच्ची को गोद में लेकर प्यार से निहार रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular