बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर दिवाली के साथ-साथ एक और खुशी ने दस्तक दे डाली है। लक्ष्मी पूजन से पहले ही उनके घर लक्ष्मी आ गई है। दरअसल, सुष्मिता बुआ बन गई हैं। सुष्मिता के भाई राजीव सेन और भाभी चारु असोपा आज ही पेरेंट्स बने हैं। चारु ने आज एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।
View this post on Instagram
सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की है। सुष्मिता ने एक फोटो शेयर की हैं इस फोटो में वो अस्पताल में बैठी नजर आ रही हैं और हाथों से दिल बनाया हुआ है और नीले रंग के अस्पताल के कपड़े पहने हुए दिखाई दे रही है। इसी के साथ वो हाथों से दिल का सिंबल बनाए हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है, जिसमें वो कहती हैं- “दीवाली से ठीक पहले लक्ष्मी घर आई है !! ये बेटी है!!!! बधाई हो @Asopacharu और @Rajeevsen9 … वो कितनी ख़ूबसूरत हैं !!! मैं आज सुबह बुआ बन गयी #Sooooooohapppyyyyyy।”
View this post on Instagram
वहीं दूसरी ओर राजीव ने भी चारु और बेटी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक फोटो में वह बेटी को किस कर रहे हैं, दूसरी में चारु के माथे पर। एक और फोटो में वह बच्ची को गोद में लेकर प्यार से निहार रहे हैं।