Sunday, April 13, 2025
HomeBollywoodनवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी प्लेटफार्म से लिया संयास

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी प्लेटफार्म से लिया संयास

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी प्लेटफार्म से संयास लेने का ऐलान कर दिया है। नवाजुद्दीन का कहना है कि अब ओटीटी शोज को झेलना बेहद मुश्किल है। ऐसे में इस तरह के कंटेंट का हिस्सा नहीं बनना चाहते।

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी प्लेटफार्म से संयास लेने का ऐलान कर दिया है। नवाजुद्दीन का कहना है कि अब ओटीटी शोज को झेलना बेहद मुश्किल है। ऐसे में इस तरह के कंटेंट का हिस्सा नहीं बनना चाहते।

नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा कि दिनोंदिन डिजिटल प्लेटफॉर्म का कंटेंट खराब होता जा रहा है। अब पहले के जैसे दमदार कंटेंट ओटीटी पर नहीं दिखाए जा रहे। मेकर्स बस पुराने सीरीज का सीक्वल बना रहे हैं और दर्शकों के सामने पेश कर दे रहे हैं जिसमें दिखाने जैसा कुछ भी नहीं रहता।

आपको बता दें कि तीन साल पहले साल 2018 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। इस सीरीज में नवाजुद्दीन की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पंसद किया था।

अब तक नवाजुद्दीन सीरियस मैन (Serious Men), रात अकेली है (Raat Akeli Hai) और घूमकेतू  जैसी सीरीज में नजर आ चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular