बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी के सांसद सनी देओल को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने चेक की शर्ट और जीन्स पहनी हुई थी।
साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करते हुए उन्होंने गॉगल भी लगाया हुआ था। हाल ही में सनी देओल ने अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। लेकिन उनके लेस्टेट लुक को देखकर उनकी उम्र का अंदाज लगा पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। अभी भी सनी बिल्कुल 20 साल के लड़के की तरह नौजवान दिख रहे थे। उन्होंने कैमरामैन को खूब पोज दिये।
वहीं दूसरी ओर सनी देओल के पापा और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को भी लंबे वक्त के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
बढ़ती उम्र की वजह से धर्मेंद्र को चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मास्क हटाकर कैमरामैन को पोज दिये।