ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर एनसीबी की टीम पहुंची। अन्नया के बांद्रा वाले बंगले पर एनसीबी की टीम ने सर्च ऑपरेशन किया है। इसके बाद शाहरुख खान के बंगले मन्नत पर भी एनसीबी की टीम जांच के लिये पहुंची। बताया जा रहा है कि एनसीबी की टीम अनन्या के घर से कुछ सामान लेकर भी गई है। वहीं उनको पूछताछ के लिए आज दोपहर 2 बजे बुलाया गया है।
Mumbai | A team of Narcotics Control Bureau arrives at the residence of actor Ananya Pandey. A team of NCB is also present at Shah Rukh Khan's residence
Visuals from Ananya Pandey's residence pic.twitter.com/U5ssrIxpph
— ANI (@ANI) October 21, 2021
वहीं दूसरी ओर आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन की जमानत के लिए आज 26 अक्टूबर की डेट दी है। इसके बाद एनसीबी की टीम ऐक्शन में आ गई। बीते कल सामने आया था कि एनसीबी को आर्यन खान के साथ किसी नई ऐक्ट्रेस के साथ चैट मिली थी।
Drugs on cruise ship case | Bombay High Court to hear Aryan Khan's bail application on 26th October, Tuesday, says his lawyer pic.twitter.com/12mr2BGrDj
— ANI (@ANI) October 21, 2021
बता दें कि आर्यन खान फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में है। बेटे से मुलाकात के लिए शाहरुख खान गुरुवार की सुबह आर्थर रोड जेल पहुंचे। जहां उन्होंने करीब 15 मिनट अपने बेटे से बात की।