बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अक्सर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। चाहें अपनी लेटस्टेट फोटो को लेकर, फिल्मों को लेकर या फिर अपने किसी वीडियो को लेकर। लेकिन इस बार सनी लियोन कॉमेडी को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं। सनी लियोन का नया कॉमेडी शो वन माइक स्टैंड जल्द ही आने वाला है।
इस शो को देखने के लिए फैंस अभी से काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। बीते शुक्रवार को शो का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। ट्रेलर में सनी को कॉमेडी करते हुए देखा गया। सनी ने अपने अपकमिंग शो को लेकर कहा कि मुझे स्टैंड अप कॉमेडी पसंद है और मैंने यहां और इंटरनेशनल स्तर पर भी कई शो देखे हैं। किसी कॉमेडियन को स्टेज पर परफॉर्म करते देखना इतना आसान और स्वाभाविक लगता है।
उन्होंने कहा कि दर्शकों से जुड़ना और हंसाना बहुत मुश्किल काम है। यह एक ऐसी चीज है जिसे मैंने अब बहुत करीब से सीखा है। एक कलाकार के रूप में, मैं हमेशा नई चीजों की कोशिश करना चाहती हूं और दर्शकों को अपनी स्किल्स एक से अधिक तरीके दिखाना चाहती हूं, इसलिए जब मुझे वन माइक स्टैंड 2 पर आने का मौका मिला तो मैंने इसे बाज की तरह पकड़ लिया’। सनी ने कहा कि मुझे लंबे डायलॉग याद रखने और उन्हें डिलीवर करने की आदत है, लेकिन लाइव परफॉर्म करने का अपना ही रोमांच होता है।
बता दें कि ‘वन माइक स्टैंड’ एक मजेदार अमेजन ओरिजिनल सीरीज है। इस शो का प्रीमियर 22 अगस्त को होने वाला है।