सनी देओल ने एक्शन हीरो के तौर पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। उनके पिता धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के मशहूर रह चुके हैं, इसी पंरपरा को सनी ने भी आगे बढ़ाया है। हीरो के रुप में हो या नेता के रुप में हो जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया।
साल 1983 में सनी देओल ने बेताब फिल्म से अपनी सिने करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही। इस फिल्म में सनी रोमांटिक हीरो की भूमिका में नजर आये थे। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे उनकी छवि गुस्सैल अभिनेता के रुप में सबके सामने आई।
सनी देओल 90 के दशक के वो अभिनेता रहें जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिये दर्शक बेताब रहते थे। लड़कियों से लेकर लड़के भी उनके लिये क्रेजी थे। अपनी अदायकी के दम पर आज सनी देओल करोड़ों रुपये के मालिक हैं। सनी देओल तकरीबन 350 करोड़ रुपये के मालिक हैं, जिनमें उनकी पत्नी पूजा देओल भी शामिल हैं।
सनी की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं हैं। उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ‘विजेता फिल्म्स’ है। सनी कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।
आपको बता दें कि उनके पास मुंबई के जुहू इलाके में शानदार बंगला है। इसके अलावा पंजाब में सनी की पैतृक संपत्ति भी है। इसके साथ ही यूके में भी उनका शानदार घर है। अपने यूके वाले घर में सनी कुछ फिल्मों की शूटिंग भी कर चुके हैं ।