Tuesday, September 17, 2024
HomeBhojpuri Cinemaडांसिंग क्वीन सपना चौधरी के नये गाने का टीजर हुआ रिलीज

डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के नये गाने का टीजर हुआ रिलीज

अपने कमाल के डांस से हरियाणा से लेकर यूपी बिहार तक हंगामा मचाने वाली सपना चौधरी के नये गाने का टीजर रिलीज हो चुका है। सपना के इस नये गाने का टाइटल है पतली कमर।

अपने कमाल के डांस से हरियाणा से लेकर यूपी बिहार तक हंगामा मचाने वाली सपना चौधरी के नये गाने का टीजर रिलीज हो चुका है। सपना के इस नये गाने का टाइटल है पतली कमर।

गाने के टीजर ने आते ही कमाल कर दिया है। फैंस इसको खूब पंसद कर रहे हैं। सपना चौधरी ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गाने का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में सपना रंग बिरंगे सलवार सूट में खूब जच रही हैं।

इसके अलावा डांस तो वह जबरदस्त करती ही हैं। इस वीडियो के एक सीन में सपना राजस्थानी लहंगा पहने भी नजर आ रही हैं। फैंस टीजर पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं। लोगों को पूरे गाने का वीडियो आने का बेसब्री से इंतजार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular