मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन कहलाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना अपने बेबाकी अंदाज के लिये जानी जाती हैं। किसी भी मुद्दे पर कंगना अपनी बात खुलकर रखती हैं। कंगना इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं। कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म के सेट से उन्होंने बहुत बोल्ड फोटो शेयर की है।
जिसमें कंगना बाथ टब में नहाती नजर आ रही हैं। फोटो में कंगना बाथटब में नहाती और रिलैक्स करती नजर आ रही हैं। उनके बगल में ही एक मेज पर शराब से भरी बॉटल रखी दिख रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा,’शूटिंग खत्म कर रिलैक्स करते हुए।’
सोशल मीडिया के जरिये कंगना रनौत अपने फैंस को ये जानकारी साझा की है कि उन्होंने अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने बुडापेस्ट में धाकड़ के सेट पर अपने आखिरी दिन का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में वह अपने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से पूछती हैं कि वे उन्हें मिस करेंगे या नहीं। दोनों ने हां में जवाब दिया। उसके बाद वह कहते हैं कि उन्होंने एक एंटरटेनी फिल्म बनाई है और उम्मीद है कि दर्शकों को ये पसंद आयेगी।
बीते दिनों कंगना की फिल्म थलाइवी रिलीज हुई थी। भले ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की लेकिन फिल्म में कंगना की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया।