मुंबई : चंडीगढ़ की रहने वाली पंजाबी कुड़ी ने इस साल मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने सिर पर सजा लिया है। अब हरनाज मिस यूनिवर्स 2021 का प्रतिनिधित्व करेंगी। हरनाज संधू के बाद फर्स्ट रनर अप का स्थान सोनल कुकरेजा और सेकंड रनर अप का स्थान डीविता राय को दिया गया है।
इस साल 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट दिसंबर में इजराइल में होने वाला है। इस आयोजन में बीते साल विजेता बनी मेक्सिको की मॉडल एंड्रिया मेजा अपना ताज नई विजेता को पहनायेंगी।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन किया। तीन साल पहले साल 2018 में हरनाज ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार का खिताब जीता था और साल 2019 में वह फेमिना मिस इंडिया पंजाब बनी थीं। इस कॉम्पटीशन में उन्होंने 29 मॉडल्स को कड़ी टक्कर देते हुए टॉप 12 में अपनी जगह बनाई थी।
View this post on Instagram
इन कॉम्पटीशन्स की तैयारी करते हुए हरनाज अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दे रही हैं। वह इन दिनों अपनी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। हरनाज कई फिल्मों भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है।