मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाकी अंदाज के लिये काफी मशहूर हैं। आये दिन कोई ना कोई सेलेब्स उनके निशाने पर आ ही जाता है। एक बार फिर कंगना रनौत ने कुछ ऐसे पोस्ट किये हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन पोस्ट के जरिये कंगना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर निशाना साधा है।
कंगना रनौत ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए आलिया को टैग किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “हम टीवी पर अक्सर देखते हैं कि जब सीमा पर कोई शहीद हो जाता है तो उसके पिता गरजते हुए कहते हैं कि कोई बात नहीं, मेरा एक बेटा और है। मैं धरती मां के लिए उसे भी दान करूंगा। कन्यादान हो या पुत्रदान, समाज त्याग की प्रवृत्ति की इस संकल्पना को जिस तरह देखता है, उससे उसके केंद्र में मान्यताओं का पता चलता है। जब वो दान के विचार को निम्नस्तरीय सोच रखना शुरू कर दें तो समझ जाइए कि राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय आ गया है। एक राजा, जो सब कुछ त्यागकर तपस्वी का जीवन जीने लगा था। हिंदू और उनके रीति-रिवाज़ों का मज़ाक उड़ाना बंद कीजिए। धरती और महिला, दोनों को शास्त्रों में मां कहा गया है। उन्हें उपजाऊ मानकर उनकी पूजा की जाती है। उन्हें बेशकीमती और अस्तित्व का केंद्र मानने में कोई बुराई नहीं है। (शक्ति)’
दरअसल, बीते दिनों आलिया भट्ट मोही ब्रांड के एक विज्ञापन में दुल्हन के अवतार में नजर आई थीं। इस विज्ञापन में उन्होंने कन्यादान को लेकर कहा था कि क्या मैं दान की चीज हूं जो मुझे दान किया जा रहा है। आलिया भट्ट के इस विज्ञापन के लिये कई कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। अब कंगना रनौत ने भी इस विषय पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर डाला है।