मुंबई : अपनी बेहतरीन गायकी से सबको अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री की गायिका नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। अचानक से उनका इंडियन आइडल 12 से गायब हो जाने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि नेहा मां बनने वाली हैं।
लेकिन अब इन अटकलों पर नेहा कक्कड़ चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ और हनी सिंह के साथ सुपर डांसर चैप्टर 4 में नजर आईं। तीनों इस शो में अपने नये गाने कांटा लगा की प्रमोशन करने के लिये आये थे। शो के दौरान नेहा कक्कड़ ने अपनी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो और उनके पति रोहनप्रीत फिलहाल बेबी की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि वो भविष्य में बेबी प्लानिंग करेंगी तो उन्हें कैसा बच्चा चाहिये। शो में यहां वह गुंजन नाम की एक कंटेस्टेंट की ‘लुंगी डांस’ पर परफॉर्मेंस से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने यह तक कह दिया कि उनका बेबी गुंजन जैसा ही हो।
नेहा ने कहा कि भगवान आपको सारी दुआएं दें। मैंने और रोहू ने फिलहाल बेबी प्लान करने में कुछ सोचा नहीं है, लेकिन मैं चाहती हूं कि जब भी मेरा बेबी हो, वो गुंजन जैसा ही हो।’ बता दें कि नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और हनी सिंह का बीते दिनों रिलीज हुआ गाना कांटा लगा ट्रैंड में चल रहा है। इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।