Sunday, September 8, 2024
HomeBollywoodआप विधायक को राखी सावंत ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'चड्ढा...

आप विधायक को राखी सावंत ने करारा जवाब देते हुए कहा, ‘चड्ढा का चड्ढा उतार दूंगी’

मुंबई : अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में अलग-अलग दल के नेता अभी से जनता को प्रलोभित करने में लगे हुए हैं। जनता को प्रलोभित करने के चक्कर में नेता एक दूसरे विपक्षी दल के नेता के बारें में आनप-शानप बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। इन सबसे में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की भी एंट्री हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तुलना राखी सावंत से कर डाली। उन्होंने सिद्धू को पंजाबी राजनीति का राखी सावंत का नाम दे दिया।

मुंबई : अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में अलग-अलग दल के नेता अभी से जनता को प्रलोभित करने में लगे हुए हैं। जनता को प्रलोभित करने के चक्कर में नेता एक दूसरे विपक्षी दल के नेता के बारें में आनप-शानप बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। इन सबसे में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की भी एंट्री हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तुलना राखी सावंत से कर डाली। उन्होंने सिद्धू को पंजाबी राजनीति का राखी सावंत का नाम दे दिया।

अब इस पर राखी सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो। जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तो तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी। अभी मैं ट्रेंडिंग में हूं। उनके पति रितेश ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम एक ट्वीट करते हुए लिखा है, कृपया अपने राजनीतिक फायदे के कारण किसी का पर्सनल लाइफ खराब न करें। रितेश आगे सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा- कृपया अपने विधायक को एजुकेट करें, नहीं तो अगर मैंने शिक्षित किया तो कहीं भी ‘आप’ नहीं दिखेगा।

एक ट्वीट में रितेश ने आप नेता को टैग करते हुए लिखा है- मिस्टर राघव, यदि आपने अपने किसी भी राजनीतिक विवाद में मेरी वाइफ के नाम का दोबारा इस्तेमाल किया, तो आपको कानूनी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि आप फिर कभी नहीं जीतेंगे। क्योंकि आप उस पद के लायक नहीं हैं। आप किसी का नाम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।”

इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट राखी सावंत ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ”मेरे पति ने राघव चड्ढा को जवाब दिया। मुझे अभी तक अकेले जान कर लोग सताते थे। आज ये कहते हुए मेरे आंखो में आंसू आ गये कि आज मेरा भी कोई है, जो मेरे मान सम्मान के रक्षा के लिए खड़ा है। धन्यवाद मेरे प्यारे पति रितेश। ”

राखी सावंत का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, आपको बता दें कि आप विधायक का ये बयान सिद्धू के उस बयान के बाद आया जब उन्होंने कहा था कि ‘जहां एमएसपी का ऐलान होता है वहां भी किसानों का शोषण और फसलों के दाम घटते हैं। अरविंद केजरीवाल जी आपने प्राइवेट मंडी का केंद्रीय काला कानून नोटिफाई कर दिया। क्या इसे डी-नोटिफाई कर दिया गया है या बहाना अभी तक चल रहा है?

RELATED ARTICLES

Most Popular