मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी जबरदस्त एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिये जानी जाती हैं। वो बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी बात सबके सामने रखती हैं। अब उनकी बात किसी को भली लगे या बुरी इससे कंगना को कोई फर्क नहीं पड़ता है। यही वजह हैं कि उनके चाहने वालों की लंबी तादाद है।
अब कंगना रनौत की कू ऐप पर चाहने वाली की तादाद 1 मिलियन के पार हो चुकी है। उन्होंने इसी साल फरवरी में कू ऐप पर अपना आईडी बनाया था। कू ऐप पर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली कंगना रनौत पहली फीमेल सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। कू के प्रवक्ता ने कहा: “हमें खुशी है कि कंगना हमारे प्लेटफॉर्म पर एक मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंच गई है. इस ऐप को जॉइन करने के रूप में उन्होंने कू को वास्तविक संबंध बनाने के लिए भाषाई बाधाओं पर काबू पाने के संदेश को प्रचारित करने में मदद की है. कू पर हाल ही में एक पोस्ट में, कंगना ने ऑफिशियल पोस्टर के साथ फिल्म थलाइवी के पहले गाने, तेरी आंखों में, की अनाउंसमेंट की थी।
आपको बता दें कि कंगना रनौत को अपनी दमदार एक्टिंग के लिये कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वक्रफंट की बात करें तो कंगना अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं। जानकारी सामने आ रही है कि कंगना जयललिता के किरदार के बाद अब कंगना जल्द ही ‘माता सीता’ का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं। खुद कंगना ने ही सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है।