मुंबई : पिछले कुछ दिनों से पोर्नोग्राफी केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जेल में बंद हैं। राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्न फिल्में बनाने और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के आरोप हैं। शिल्पा शेट्टी इन सभी बातों से काफी परेशान हैं। राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस चार्जशीट जारी कर दी है।
इस 1500 पन्नों की चार्जशीट में 43 गवाहों के नाम दिए गए हैं। अब इस मामले पर शिल्पा का वो बयान सामने आया है, जो उन्होंने मुंबई पुलिस को दिया है। शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को बताया कि मैं अपने कामों में बहुत ज्यादा व्यस्त थी। इसलिये मुझे इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि कुंद्रा क्या कर रहे थे। शिल्पा ने अपने बयान में कहा कि राज कुंद्रा ने साल 2015 में वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत की थी। इसमें मैं उनके साथ बीते साल 2020 तक निदेशकों में शामिल थीं, लेकिन फिर मैंने अपने पर्सनल कारणों से निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था।
वहीं दूसरी ओर शर्लिन चोपड़ा ने अपने बयान में पुलिस को कहा है कि राज कुंद्रा और उनकी फर्म के क्रिएटिव डायरेक्टर मुझसे हॉटशॉट एप में काम कराने के लिए मेरे पीछे पड़े हुए थे। शर्लिन ने कहा कि राज कुंद्रा ने उनसे द शर्लिन चोपड़ा एप’ नाम से एप्लिकेशन बनाने के लिए फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे। इसी एप्लिकेशन के जरिये शर्लिन चोपड़ा के बोल्ड वीडियो और फोटोज पब्लिश किए जा रहे थे।