मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की प्रेम कहानी को लेकर भी दोनों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। तो चलिए आज इन दोनों की प्रेम कहानी से जुडी कुछ खास चीजों के बारे में जानने की कोशिश करते है। बता दें कि ऐश्वर्या राय फिल्मों में काम भी कम ही कर रही हैं। हालांकि मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ में जल्द नजर आएंगी। ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर और पॉवरफुल कपल में से एक माने जाते हैं।
View this post on Instagram
कहते हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच नजदीकी फिल्म ‘गुरु’ के दौरान बढ़ी थी। फिल्म सेट से शुरू हुई मुलाकातों का सिलसिला इतना बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में शादी कर ली थी। ऐश्वर्या अपनी फैमिली को खास तरजीह देती हैं। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने अपनी हनीमून ट्रिप के बारे में बड़ी ही मजेदार बात बताई थी। एक्टर ने बताया था कि ‘मैं ऐश्वर्या को लेकर डिज्नीलैंड गया था। वहां वो मुझे छोड़कर मिक्की और मिनी के साथ पोज कर रहीं थीं। हमने खूब एन्जॉय किया था। इतना ही नहीं अभिषेक बचच्न ने अपनी एनिवर्सरी ट्रिप का किस्सा भी बताया था। वह ऐश्वर्या को लेकर मालदीव गए थे. यहां उन्होंने रोमांटिक कैंडल डिनर प्लान किया था, लेकिन मौसम ने इस पर पानी फेर दिया।
View this post on Instagram
अभिषेक ने बताया कि ‘बीच के किनारे कैंडल लाइट डिनर मैंने मालदीव में ट्राई किया था लेकिन हवा की वजह से कैंडल बार-बार बुझ जा रही थी। इतना ही नहीं हवा इतनी तेज थी कि खाने में रेत आ रही थी।’ ऐश्वर्या राय फिल्मों में काम भी कम ही कर रही हैं। हालांकि मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ में जल्द नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक बच्चन जब ऐश्वर्या राय के साथ ‘गुरु’ के प्रमोशन के लिए न्यूयॉर्क गए थे, वहीं ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। इस बारे में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि ‘अभिषेक जब अपने घुटनों के बल बैठकर मुझे प्रपोज कर रहे थे तो मुझे किसी हॉलीवुड फिल्म के सीन की तरह लग रहा था, मैं इतनी खुश हो गई कि हां कहने में समय नहीं लगाया।’