मुंबई। एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सना खान अपनी शादी के बाद से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वो लगातार अपने फैंस के लिए पोस्ट शेयर करती रहती है। सना खान इन दिनों मालदीव में अपने पति अनस सैयद संग वैकेशन एंजॉय कर रही हैं। सना खान सोशल मीडिया पर वैकेशन की फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं। सना अपने मालदीव ट्रिप की हर अपडेट फैंस को दे रही हैं। सना खान ने इससे पहले अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। जहां वे बीच किनारे रिलैक्स करती दिखी थीं। सना खान और उनके पति अनस दोनों खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं।
View this post on Instagram
सना खान ने अनस संग गुपचुप शादी कर सभी को चौंका दिया था। शादी के लाल जोड़े में सना खान बेहद खूबसूरत लगी थीं। सना खान ने बिग बॉस 6 में पार्टिसिपेट किया था। सना खान कई सालों तक इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं। 2020 में सना ने शोबिज की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा। इसी साल सना ने नवंबर में अनस सैयद से शादी की। शादी के बाद सना अपनी फैमिली संग टाइम स्पेंड करती हैं। शोबिज छोड़ने के बाद भी सना खान अपने फैंस का पूरा ख्याल रखती हैं और उनसे इंट्रैक्ट करती रहती हैं।
View this post on Instagram
अब सना ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वे स्विमिंग पूल में अपना बैलेंस खोते हुए नजर आईं। ये वीडियो शेयर करते हुए सना खान ने कैप्शन लिखा- टाइमिंग तो देखो मेरे गिरने की। अल्लाह की कुदरत पे। काफी ज्यादा हवा चल रही थी तो बैलेंस बनाना काफी मुश्किल था। सना के इस मजेदार वीडियो पर फैंस हंसने वाला इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में सना खान पूल में एंजॉय करती दिख रही हैं। वहीं उनके पति उनसे पूछते हैं कि मजा आ रहा है? जवाब में सना खान एक्साइटेड होते हुए कहती हैं कि उन्हें बहुत मजा आ रहा है। इसके बाद अनस कहते हैं कि देखो अल्लाह की बनाई कुदरत…. तभी सना बैलेंस खो बैठती हैं और गिर जाती हैं।