Mission Majnu: सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म मिशन मजनू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में 20 जनवरी को फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। पहली बार मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिल रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने एक भारतीय जासूस का काम किया है जो पाकिस्तान में जासूसी कर रहा है।
आलिया की राजी से मिशन मजनू की तुलना
साल 2018 में रिलीज हुई आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राजी से सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू की तुलना की जा रही है। फिल्म राजी में आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल मे थे और आलिया एक कश्मीरी जासूस के रोल और विक्की ने पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर के रोल में थें। फिल्म में पाकिस्तान की खबरें आलिया भारतीय सेना तक पहुंचाती हैं। राजी से तुलना होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि ‘इसमें कोई बुराई नहीं है कि लोग रिफेरेंस प्वाइंट तलाश रहे हैं। राजी एक अच्छी फिल्म है। फिल्म की तुलना इतनी अलार्मिंग चीज है, हां, ट्रेलर काफी कुछ एक जैसा लग सकता है। दोनों की एक ही वक्त यानी 70 के दशक की हैं, एक जैसे एलीमेंट हैं लेकिन मुझे लगता है कि इसका एक्सपीरिएंस पूरी तरह अलग है। ये तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा’।
♥️✨#MissionMajnu streaming only on #Netflix pic.twitter.com/EoLn3o6Npp
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) January 21, 2023
सच्ची घटना पर आधारित मिशन मजनू
फिल्म के मेकर्स का कहना है कि मिशन मजून सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में 70 के दशक की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है। वो जासूसी करने के लिए पाकिस्तान जाते हैं। इस दौरान वो अपने मिशन को अंजाम देते हैं। इसी दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा की लाइफ में रश्मिका मंदाना की एंट्री होती है।