Selfiee Motion Poster: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साल 2023 में अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। उनकी अगली फिल्म सेल्फी (Selfiee) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ-साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का जलवा देखने को मिलेगा। मेकर्स ने सेल्फी (Selfiee) का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर्स के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
Fans make a star. Fans can also break a star!
Find out what happens when a fan turns against his Idol. Watch #Selfiee in cinemas on Feb 24th. pic.twitter.com/gJTEa2ownD— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 15, 2023
फिल्म के सामने आए मोशन पोस्टर में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पुलिस के यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा कि ‘फैन्स स्टार को बना सकते हैं तो उसे बिगाड़ भी सकते हैं। जानिए क्या होता है जब एक फैन अपने आइडल के खिलाफ हो जाता है।’ बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सुपरस्टार का किरदार निभा रहे हैं।
मोशन पोस्टर में इमरान हाशमी और अक्षय कुमार एक दूसरे के आमने सामने हैं। भारी भीड़ है जिसे पुलिस रोकने की कोशिश में लगी है। अक्षय कुमार का एक बड़ा सा कटआउट लगा है। इसके अलावा एक लड़का टी शर्ट पहने खड़ा है, जिसमें लिखा है कि भोपाल विजय कुमार से प्यार करता है।
फिल्म 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। राज मेहता के निर्देशन में बनी सेल्फी में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी के अलावा डायना पेंटी और नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं।