Amitabh Bachchan:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशस मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। उनके पोस्ट पर फैंस रिप्लाई भी जमकर करते हैं। इसी बीच बिग बी का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है।
T 4387 – कुछ बातें करने का मन करता है ; पर करें तो कैसे करें ; हर बात की तो आजकल बात बन जाती है !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 23, 2022
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट किया, ‘कुछ बातें करने का मन करता है ; पर करें तो कैसे करें ; हर बात की तो आजकल बात बन जाती है! उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, बात करना अच्छी बात है और बात करने से दिल का दर्द और तकलीफ दूर होती है। दूसरे ने लिखा, कुछ तो लोग कहेंगे, ‘लोगों का काम है कहना ! आप तो ब्लॉग पर जैसा मन में हो लिखिए, …उसपर किसी और का बस हम चलने ना देंगे। एक ने लिखा, , बात करेंगे तबही तो बात बनेगी ! नहीं तो मन की बात फिर रेडियो पर ही करने को मिलेगी ! अन्य यूजर ने लिखा, करिए सर, जो मर्जी आए वो करिए और कमेंट्स बॉक्स को भूल जाइए की देखना ही नहीं है !
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म ऊंचाई में अनुपम खेर, परिणीति, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी के साथ फिल्म ऊंचाई में नजर आयेंगे।