Anushka Sharma Daughter:बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) पावरपुल कपल हैं। दोनों की जोड़ी फैंस की फवरेट जोड़ी है। आज इस कपल की प्यारी सी बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) का 2वां बर्थडे है। इस खास मौके पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटी वामिका (Vamika Kohli) के साथ बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है।
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर बेटी वामिका के साथ लेस्टेट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अनुष्का अपनी प्यारी बेटी वामिका के माथे को चूमती और प्यार दुलार करती हुई नजर आ रही हैं। मां और बेटी की इस प्यारी सी तस्वीर ने सबका दिल जीत लिया है। इस तस्वीर के साथ अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, दो साल पहले मेरा दिल खुल गया था। देखते ही देखते ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अनुष्का शर्मा की इस क्यूट तस्वीर पर मशहूर सिंगर नीति मोहन ने भी वामिका को हैप्पी बर्थडे विश किया है। वहीं पति विराट कोहली भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने अनुष्का की इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिल के इमोजीस कमेंट में किए हैं।
11 दिसंबर साल 2017 में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। आज से दो साल पहले 11 जनवरी 2021 में विराट-अनुष्का के घर किलकारियां घूंजी और वामिका का जन्म हुआ था।