Thursday, November 21, 2024
HomeBollywoodसोनू सूद ने अपनी गलती के लिए रेलवे से मांगी माफी

सोनू सूद ने अपनी गलती के लिए रेलवे से मांगी माफी

Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू  सूद (Sonu Sood) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं। सोनू सूद (Sonu Sood) फैंस के चहीते अभिनेता हैं। वो अक्सर गरीबों और जरुरतमंदों की मदद करते रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सोनू ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करते नजर आ रहे थे। रेलवे प्रशासन की ओर से सोनू सूद (Sonu Sood) के इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए नाराजगी जताई गई। जिसके बाद सोनू सूद (Sonu Sood) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी है।

Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू  सूद (Sonu Sood) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं। सोनू सूद (Sonu Sood) फैंस के चहीते अभिनेता हैं। वो अक्सर गरीबों और जरुरतमंदों की मदद करते रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सोनू ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करते नजर आ रहे थे। रेलवे प्रशासन की ओर से सोनू सूद (Sonu Sood) के इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए नाराजगी जताई गई। जिसके बाद सोनू सूद (Sonu Sood) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी है।

North Railway ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सोनू सूद (Sonu Sood) के वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा गया, प्रिय सोनू सूद देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।

सोनू सूद ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘क्षमा प्रार्थी। बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वे लाखों गरीब जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पर गुजरती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए’।

गौरतलब है कि कोरोन काल से लेकर अब तक सोनू सूद गरीबों और जरुरतमंदों की मदद करते हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने  मुंबई में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया था, जिसकी वजह से वह लोगों के रियल लाइफ हीरो बन गए।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular