An Action Hero: आज सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना और जयदीप अल्हावत स्टारर फिल्म एन एक्शन हीरो रिलीज हो चुकी है। फिल्म का जैसा नाम है वैसा ही फिल्म में काम भी है। दर्शकों को फिल्म खूब भा रही है। पहली बार आयुष्मान खुराना किसी फिल्म में एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। वहीं जयदीप अल्हावत विलेन के किरदार में हैं।
View this post on Instagram
आयुष्मान खुराना ने फिल्म में एक एक्शन हीरो की भूमिका निभाई है जिसका नाम मानव है। मानव फिल्म की शूटिंग के लिए हरियाणा जाता है जहां भूल से उसके हाथ से एक शख्स की मौत हो जाती है। उस शख्स का भाई नेता भूरा मानव के पीछे अपने भाई का बदला लेने के लिए पड़ जाता है। जहां-जहां आयुष्मान खुराने भागते हैं उनके पीछे-पीछे जयदीप अल्हावत भागते हैं। मानव लंदन भागने का फैसला करता है, लेकिन भूरा उसका पीछा करता है। इस दौरान लंदन मे कई हत्याएं होती रहती हैं और उधर भारत में टीवी मीडिया हाथ पैर धोकर मानव के पीछे पड़ जाता है। मानव भागते-भागते काटकर नाम के एक अंडरवर्ल्ड सरगना के हाथों पड़ जाता है।
फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी भी है। फिल्म अजीबो-गरीब एक्शन कॉमेडी चुटीले एक्शन और अनोखे डायलॉग से शुरू होती है। यहां तक कि मुख्य कलाकार भी सीधा चेहरा रखते हैं और स्क्रिप्ट के साथ चलते हैं जो फिल्म का सबसे आकर्षक शो है। फिल्म में मलाइका अरोड़ा खान और नोरा फतेही का एक आइटम सॉन्ग भी है।
निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर की फिल्म उनकी कहानी और नीरज यादव की एक स्क्रिप्ट पर आधारित फिल्म एन एक्शन हीरो वाकई में कमाल की है। फिल्म अंत तक दर्शकों को खुद से जोड़े रखती है। फिल्म में कहीं भी दर्शकों बोर नहीं हो सकते हैं।