Govinda: 80 के दशक के मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने दो फिल्मों में एक साथ काम किया। इन दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने पसंद किया था। गोविंदा (Govinda) वो एक्टर हैं जो अपनी दिल की बात सबके सामने रखने में कभी हिचकिचाते नहीं हैं। कुछ साल पहले गोविंदा ने माधुरी दीक्षित के बारें में कुछ ऐसा बोल दिया है कि जिसकी चर्चा चारों ओर हुई थी।
View this post on Instagram
कुछ साल पहले गोविंदा ने बीबीसी हिंदी में अपना इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने माधुरी दीक्षित को लेकर अपनी दिल की बात कही थी। गोविंदा ने कहा था कि नीलम, करिश्मा, जूही चावला, रवीना टंडन मेरी पसंदीदा अभिनेत्रियां हैं। इनके साथ मैंने आधा दर्जन फिल्में की हैं, जो अपने समय में काफी हिट रही रही हैं। इस दौरान गोविंदा ने माधुरी दीक्षित को लेकर कहा कि माधुरी दीक्षित मुझे बहुत पसंद हैं। अगर मेरी शादी नहीं हुई होती, तो पक्का उधर देखता। आज के दौर में इतनी अच्छी हीरोइनें कहां देखने को मिलती हैं।
एक बार डांस दीवाने के सेट पर गोविंदा गेस्ट के तौर पर आए थे। इस दौरान भी उन्होंने जज बनी माधुरी दीक्षित से कहा था कि माधुरी दीक्षित के जो हम लोग फेन हैं ऐसे तो कहीं नहीं हैं। आप लोगों ने बड़े मियां छोटे मियां तो देखी होगी। आप लोग तो शायद ये डिस्कस कर रहे हो हमने तो कहा था हमसे शादी क्यों नहीं कर लेती चाहे जो करके दिखा लो। लेकिन माधुरी ने हम लोगों की एक भी नहीं सुनी और ये नहीं नहीं कहते कहते ‘नेने’ से शादी कर गई।