Joyland: सईम सादिक की पाकिस्तानी फिल्म ‘जॉयलैंड’ (Joyland) पर लगा बैन हटा दिया गया है। बैन हटने के बाद फिल्म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जॉयलैंड के निर्देशक सईम सादिक हैं। 4 नवंबर को जॉयलैंड (Joyland) का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर सामने आने के बाद फिल्म के रिलीज पर बैन लगा दिया गया था। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण की ओर से यह कहकर फिल्म की रिलीज पर बैन लगाया गया था कि इसमें आपत्तिजनक कंटेंट है।
जॉयलैंड (Joyland) के कंटेंट को लेकर पाकिस्तान में काफी विरोध हुआ था। इस विरोध के बाद सूचना एवं प्रसारण की ओर से ये फैसला लिया गया था कि फिल्म पर बैन लगाया जाए। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से एक नोटिफिकेश जारी करके ये कहा गया था कि “लिखित शिकायतें मिली थीं कि फिल्म में अत्यधिक आपत्तिजनक कंटेंट हैं जो हमारे समाज के मूल्यों और मानकों के अनुरूप नहीं है।” लेकिन अब इस फिल्म पर लगा बैन हटा दिया गया है।
After the full board review by the censor board, #Joyaland has been allowed for release all across Pakistan with minor cuts. Distributors are optimistic for November 18 release as initially planned. Congratulations to the entire team and all those who campaigned #ReleaseJoyland
— Rafay Mahmood (@Rafay_Mahmood) November 16, 2022
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के लिए लिखने वाले पत्रकार राफे महमूद ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, “सेंसर बोर्ड द्वारा पूर्ण बोर्ड समीक्षा के बाद, # जॉयलैंड को पूरे पाकिस्तान में मामूली कटौती के साथ रिलीज करने की अनुमति दी गई है। डिस्ट्रीब्यूटर्स 18 नवंबर को रिलीज़ की उम्मीद कर रहे हैं जैसा कि शुरू में योजना बनाई गई थी। पूरी टीम और प्रमोशन करने वाले सभी लोगों को बधाई।
बता दें कि जॉयलैंड पहली पाकिस्तानी फिल्म है जिसे ऑस्कर में भेजा गया है। ऑस्कर से पहले फिल्म ‘जॉयलैंड’ को कान फिल्म फेस्टिवल सहित कई दूसरे विदेशी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है। फिल्म को क्रिटिक्स से काफी तारीफें मिली हैं।