Monday, February 3, 2025
HomeSouthMahesh Babu Father Death: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता...

Mahesh Babu Father Death: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का हुआ निधन

Mahesh Babu Father Death: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू की मां का हाल ही में निधन हुआ था। अब उनकी जिंदगी में एक और बड़ी दुख भरी घटना घटित हो गई है। महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) का निधन हो गया। वो 80 साल के थे। सोमवार की सुबह  कार्डियक अटैक आने के चलते उन्हें हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।

Mahesh Babu Father Death: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू की मां का हाल ही में निधन हुआ था। अब उनकी जिंदगी में एक और बड़ी दुख भरी घटना घटित हो गई है। महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) का निधन हो गया। वो 80 साल के थे। सोमवार की सुबह  कार्डियक अटैक आने के चलते उन्हें हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।

महेश बाबू के पिता (Mahesh Babu Father) कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) भी तेलुगू इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं। उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ बहुत सी फिल्मों को डॉयेक्टर और प्रोड्यूस भी किया। कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) ने कुल मिलाकर 350 फिल्मों में काम किया था। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने  कुला गोथरालु (1961), पदंडी मुंधुकु (1962), और परुवु प्रतिष्ठा (1963) जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके बाद उन्हें थेन मानसुलु (1965) में एक लीड एक्टर के रूप में कास्ट किया गया था।  कृष्णा ने आगे चलकर एक एक्टर, डायरेक्टर और फिल्ममेकर के रूप में अपनी पहचान स्थापित की और मोसागलगु मोसागडु, अल्लूरी सीता रामाराजू, गुडाचारी 116, जैसी फिल्मे बनायी।

कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) के निधन पर तेलगांना के सीएम चंद्रशेखर राव ने भी शोक जताया है। कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) के निधन से पूरे फैंस शोक व्यक्त कर रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular