Salaam Venkey Trailer Out: काजोल की अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी का आज ट्रेलर (Salaam Venkey Trailer Out) रिलीज हो गया है। बाल दिवस के मौके पर आज मुंबई के एक स्पेशल इवेंट में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस फिल्म की कहानी सच्ची स्टोरी पर बेस्ड है जिसमें एक मां अपने बेटे के सामने वाली हर चुनौती से डटकर सामना करती है।
View this post on Instagram
रेवती के द्वारा निर्देशित फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venkey Trailer Out) का ट्रेलर काफी इंप्रेस करने वाला है। काजोल (Kajol) फिल्म में मां का किरदार निभा रही हैं जिसका नाम है सुजाता है। विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) काजोल (Kajol) के बेटे बने हुए हैं जिनके किरदार का नाम है वेंकटेश उर्फ वेंकी। फिल्म मां-बेटे के स्पेशल बॉन्डिंग पर आधारित है।
ट्रेलर की शुरुआत मां-बेटे के मजाक से होती है। दोनों राजेश खन्ना की फिल्म के एक डायलॉग’ जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए बाबू मोशाय’ बोलते नजर आते हैं। वेंकी हॉस्पिटल के बेड पर लेटा हुआ है। दिल को छू लेने वाले पलों से भरे इस ट्रेलर में वेंकी को लाइफ के चैलेंज को मुस्कुराकर फेस करते हुए दिखाया गया है। वहीं मां के रूप में काजोल अपने बेटे के हौसले को बनाए रखती हैं और हर मुश्किल में उसका साथ देती नजर आती हैं। फिल्म के ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि वेंकी की हेल्थ कंडीशन खराब हो रही है इसके बावजूद, उसका अपने सभी सपनों को पूरा करने का लक्ष्य है।
मां-बेटे की स्टोरी पर आधारित फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venkey) को देखकर दर्शक इमोशनल हो जायेंगे। फिल्म में दिखाया गया है कि मां असली हीरो होती है जो अपने बच्चों को कभी हिम्मत नहीं हारने देती है। सलाम वेंकी (Salaam Venkey) 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।