Rajesh Khanna: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया जो अब भी बरकरार है। वो भले ही हम सबके बीच में नहीं है लेकिन उनसे जुड़े किस्सों के बारें में आज भी लोग बड़े शौक से जानने के लिए बेताब रहते हैं। बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में देकर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) हिंदी सिनेमा जगत के पहले सुपरस्टार बने थे।
राजेश खन्ना का ऐसा स्टारडम था वो जैसे भी कपड़े पहनते थे या बाल कटवाते थे वो उस दौर में फैशन बन जाता था। राजेश खन्ना पर करोड़ो लड़कियां अपनी जान लुटाती थीं। उनकी कार को लड़कियां चूम-चूम कर लिपिस्टिक से लाल कर देती थीं। लेकिन फिर एक समय भी आया जब रोमांस हीरो की जगह एक्शन हीरो अमिताभ बच्चन का दौर आया। अमिताभ के साथ एक्शन का एक ऐसा दौर या कहें तूफान आया जिसने राजेश खन्ना के स्टारडम को सीधा जमीन पर ला दिया था।
एक ऐसा वक्त आया जब राजेश खन्ना जब अपनी जिंदगी में बिल्कुल अकेले हो गए थे। उनके पास कोई काम नहीं था। अपन जिंदगी के अकेलेपन में राजेश खन्ना ने बस एक ही शख्स को कॉल करते थे और वो शख्स थे आनंद बख्शी। इस बात का खुलासा आनंद बख्शी के बेटे राकेश बख्शी अपनी किताब ‘नग़मे किस्से बातें यादें’ में किया था कि राजेश खन्ना खुद को जब भी अकेला महसूस करते तब वे मेरे पिता को कॉल कर लिया करते थे। राकेश बख्शी ने लिखा था कि उनके पिता राजेश खन्ना को इमोशनल सपोर्ट दिया करते थे। बता दें कि आनंद बख्शी ने राजेश खन्ना की की हिट फिल्मों के गाने लिखे थे जिनमें मिलन, आराधना, नमक हराम, कटी पतंग जैसी फिल्में शामिल है।