Vaishali Thakkar Suicide : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar Suicide) ने बीते दिनों सुसाइड कर ली। उनके सुसाइड नोटे से बहुत से राजों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में वैशाली के पड़ोसी और उनके आरोपी माने जा रहे राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। राहुल नवलानी को वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है।
View this post on Instagram
वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की मौत के बाद से ही राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी अपने घर से फरार थे। जिन्हें पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों के खिलाफ वैशाली को सुसाइड जैसा कदम उठाने को मजबूर करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि राहुल उन्हें परेशान कर रहा है। वैशाली की लाश के साथ मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि राहुल उन्हें परेशान कर रहा था, जिसके कारण वो ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुईं। वो शादी करने वाली थीं लेकिन राहुल ऐसा नहीं होने देना चाहता था।
वैशाली ठक्कर की मां अनु कौर ठक्कर ने भी पुलिस से अपनी बेटी के इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि राहुल उनकी बेटी को परेशान करता था और उसकी शादी तुड़वाना चाहता था। इससे पहले भी वो वैशाली की सगाई तुड़वा चुका था। फिल्म डर के शाहरुख खान की तरह राहुल नवलानी वैशाली ठक्कर को डराता था।