Tuesday, January 14, 2025
HomeBollywoodRekha Birthday: 15 साल की छोटी उम्र में जब इस एक्टर ने...

Rekha Birthday: 15 साल की छोटी उम्र में जब इस एक्टर ने रेखा  (Rekha) को जबरदस्ती किया था किस 

Rekha Birthday: हिंदी सिनेमा जगत की सदाबहार और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा (Rekha Birthday) आज अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 68 साल की उम्र में भी रेखा (Rekha) आज भी काफी खूबसूरत और जवां लगती हैं। रेखा (Rekha) ने रुपहले पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने कुछ फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन भी दिए थे। लेकिन रेखा (Rekha) की जिंदगी में उनकी फिल्म का पहला किसिंग सीन काफी डरावना और भयानक रहा।

Rekha Birthday: हिंदी सिनेमा जगत की सदाबहार और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा (Rekha Birthday) आज अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 68 साल की उम्र में भी रेखा (Rekha) आज भी काफी खूबसूरत और जवां लगती हैं। रेखा (Rekha) ने रुपहले पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने कुछ फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन भी दिए थे। लेकिन रेखा (Rekha) की जिंदगी में उनकी फिल्म का पहला किसिंग सीन काफी डरावना और भयानक रहा।

‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में इस घटना का जिक्र किया गया है। फिल्म अनजाना सफर में रेखा (Rekha) की उम्र मात्र 15 साल थी। इस फिल्म में रेखा के साथ विश्वजीत लीड रोल में थे। फिल्म के डायरेक्टर राजा नवाथे थे। उन्होंने फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में ही रेखा और विश्वजीत के बीच किसिंग सीन शूट करवाया था। लेकिन डॉयेक्टर ने रेखा को इस सीन के बारें में पहले कुछ भी नहीं बताया था। ये सीन अचानक से शूट किया जाना था।

डॉयेक्टर राजा नवाथे ने जब एक्शन बोला तब विश्वजीत ने  रेखा को अपनी बाहों में भर लिया। रेखा यह सब देखकर हक्की-बक्की रह गई थीं। कैमरा इस सीन को रिकॉर्ड करता रहा और जब डायरेक्टर ने कट बोला तो सभी लोगों ने तालियां बजाईं। लेकिन जब सभी ने रेखा की ओर देखा तो उनकी आंखों में आंसू थे। जाहिर तौर पर यह अचानक किया गया शूट रेखा को पसंद नहीं आया था।

आज भी रेखा जब इस सीन को याद करती है तो वो सिरहर जाती हैं क्योंकि ये उनके लिए बहुत ही डरावना शूट था।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular