Sunday, September 8, 2024
HomeBollywoodAsha Parekh: दिग्गज कलाकारा आशा पारेख (Asha Parekh) को दिया जायेगा दादा...

Asha Parekh: दिग्गज कलाकारा आशा पारेख (Asha Parekh) को दिया जायेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

Asha Parekh: हिंदी सिनेमा की दिग्गज कलाकारा आशा पारेख (Asha Parekh) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी है कि इस साल आशा पारेख (Asha Parekh) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा।

Asha Parekh: हिंदी सिनेमा की दिग्गज कलाकारा आशा पारेख (Asha Parekh) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी है कि इस साल आशा पारेख (Asha Parekh) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा।

79 साल की आशा पारेख (Asha Parekh) ने हिंदी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। उनकी गिनती अपने दौर की सफल अभिनेत्रियों में की जाती थी। 60 और 70 के दशक में आशा पारेख (Asha Parekh) का ही बोलबाला था। उनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। उन्होंने अपने दौर के हर मशहूर अभिनेता के साथ काम किया। फिल्मों के अलावा आशा पारेख (Asha Parekh) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। आज भी फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। आशा पारेख (Asha Parekh) टीवी के कई रिएलिटी शो में गेस्ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asha Parekh (@ashaparekh_ji)

उन्होंने अपने सिने करियर की शुरुआत साल 1952 में बाल कलाकार के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने घराना, जिद्दी, उपकार, आया सावन झूमके, कटी पतंग, मेरा गांव मेरा देश, कालिया और घर की इज्जत सही कई फिल्मों में काम किया है। आशा पारेख एक बेहतरीन कलाकार, डांसर और खूबसूरत अभिनेत्री रह चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asha Parekh (@ashaparekh_ji)

79 साल की उम्र में भी आशा पारेख सिंगल हैं। शादी ना होने को लेकर हाल ही में आशा पारेख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे लगता है कि मेरी शादी होना तय नहीं था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे शादी करना और मां बनना अच्छा लगता, लेकिन ऐसा होना नहीं था। हालांकि, मुझे बिल्कुल इसका बिल्कुल भी अफसोस नहीं है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular