Sonu Sood:बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वो हमेशा ही गरीबों और जरुरतमंदों की मदद करते हैं। इसी वजह से उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है। सोनू सूद (Sonu Sood) पर फैंस जान लुटाते हैं। इसी बीच सोनू सूद (Sonu Sood) के फैन ने अपने खून से पेंटिग बनाकर उन्हें गिफ्ट की है।
ख़ून दान करो मेरे भाई
ख़ून से मेरी पेंटिंग बना कर व्यर्थ नहीं🙏
बहुत बहुत आभार ❤️🙏 https://t.co/6j6Pih36Fq— sonu sood (@SonuSood) September 9, 2022
एक फैन सोनू सूद (Sonu Sood) से मिलने के लिए आया और साथ में उनके लिए एक पेंटिग लेकर आया जिसे देखकर सोनू भी हैरान रह गए। फैन ने कहा कि सोनू सूद (Sonu Sood) के लिए वो अपनी जान भी दे सकता है। सोनू ने उस शख्स और बाकी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए एक मैसेज दिया कि ऐसा करने की बजाय वह खून डोनेट करें। दरअसल, सोनू ने ट्विटर पर एक वीडियो को रीट्वीट किया जिसमे वह फैन से मिल रहे हैं। सोनू वीडियो में कहते हैं कि यह एक टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं। भाई साहब ने मेरी पेंटिंग बनाई है। तभी फैन बीच में बोलता है खून से। तभी सोनू कहते हैं कि यही आपने गलत किया कि आपने इसे खून से बनाया।
वीडियो में फैन कहता है कि मैं आपके लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दूंगा। इसके बाद सोनू कहते हैं, मैं समझ सकता हूं आपकी फीलिंग्स, लेकिन खून से ही क्यों। इससे अच्छा आप डोनेट करें खून को। सोनू फिर वीडियो के एंड में सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस आर्टिस्ट को सपोर्ट करें और उनकी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं। इस वीडियो के साथ सोनू ने लिखा,