मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर का आज धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम रोल निभाते नजर आयेगें। ट्रेलर देखकर ही पता चल रहा है कि फिल्म बहुत ज्यादा दमदार होने वाली है।
एक्शन, ड्रामा से भरपूर 3.15 मिनट के इस ट्रेलर का हर सीन ऐसा है कि उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ट्रेलर देखकर इस बात पर शक नहीं किया जा सकता है कि ये फिल्म बाहुबली सीरीज की फिल्मों को जबरदस्त टक्कर देने को तैयार है।
ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट का लुक पूरी तरह साउथ इंडियन ट्रेडिशन से प्रेरित हैं और वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
फिल्म देखकर दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भर जायेगा। फिल्म अगले साल 7 जनवरी 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।