Akshay Kumar Birthday:बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar Birthday) आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। खिलाड़ी कुमार ने अपने हर किरदारों के जरिए दर्शकों का खूब एंटरटेन किया। बर्थडे के इस खास मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फैंस खूब बधाईयां दे रहे हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का जन्म अमृतसर में हुआ था। उनके पापा हरिओम भाटिया आर्मी के आफिसर थे। उनकी मम्मी का नाम अरूणा भाटिया है। अक्षय की एक बहन भी हैं जिनका नाम अलका भाटिया है। अक्षय कुमार (हरिओम भाटिया मिलेटरी आफिसर थे। उनकी माता का नाम अरूणा भाटिया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी स्कूली पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल में पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा कॉलेज से पूरी की।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने भारत में ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद थाईलैंड के बैंकॉक में मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई की। वहां से वापस लौटने के बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट कराया जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘दीदार’ के लिए साइन किया गया। लेकिन इस फिल्म से अक्षय कुमार को खास पहचान नहीं मिली।
साल 1994 में रिलीज हुई मोहरा में अक्षय कुमार, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी अहम किरदार में थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
इसके बाद तो अक्षय कुमार ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देनी शुरु की। धड़कन, खिलाड़ी नंबर वन, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सुहाग जैसी कई बड़ी फिल्में दी। फिल्म हेरा फेरी में अक्षय कुमार का कॉमेडी अंदाज देखने को मिला। इस फिल्म को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया। फिल्म के दोनों पार्ट में ही अक्षय कुमार, परवेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी देखने को मिली। फिल्म केसरी में अक्षय कुमार का देशभक्ति भरा अंदाज देखने को मिला। अक्षय ने एयरलिफ्ट, केसरी, गोल्ड, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, हॉलीडे भी शामिल हैं और फैंस भी उनको पर्दे पर ऐसे किरादरों में देखना पसंद करते हैं।
अक्षय कुमार ‘Once Upon A Time’ फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आए। उनको गैंगस्टर की भूमिका में भी दर्शकों ने पसंद किया। आने वाले दिनों की बात करें तो अक्षय कुमार राम-सेतु’, ‘सेल्फी’, ‘ओह माई गॉड 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।