Raju Srivastava:मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। हार्ट अटैक आने की वजह से राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) बीते 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन इतने दिनों के बावजूद अब तक उन्हें होश नहीं आया है। हाल ही में खबर आयी थी कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को होश आया है और उन्होंने अपनी शिखा का हाथ पकड़ा है। लेकिन इन खबरों पर शिखा ने इंकार कर दिया है।
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि उनकी हालत स्थिर है। अभी भी वो वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर्स अपना बेस्ट दे रहे हैं। आप सबकी प्रार्थनाओं की हमें जरूरत है। बीते 28 दिनों के बावजूद राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को होश नहीं आ रहा है। वो अभी भी कोमा में हैं। 10 अगस्त को वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अचानक से गिर गए थे।
बेहोश होने के बाद राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों ने उनके बेहोश होने की वजह हार्ट अटैक को बताया। 11 डॉक्टरों की टीम राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के इलाज में लगी हुई है।