Raju Srivastava:जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि तीन दिनों से राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत स्थिर बनी हुई है उनको कभी भी होश आ सकता है।
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के शरीर में बड़ा मूवमेंट आ रहा है। अब वह खुद से अपने पैरों और हाथों को मोड पा रहे हैं। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) बीते 21 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही वो अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर्स उन्हें होश में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक डाॅक्टर्स राजू के दिमाग के ऊपरी हिस्सा तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए न्यूरो फीजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं।
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के परिवार और डॉक्टर्स यहीं उम्मीद कर रहे हैं कि वो अब जल्द ही होश में आ सकते हैं। राजू के करीबी रिश्तेदार ने जानकारी दी है कि ऑक्सीजन सपोर्ट बीते 36 घंटे से 40 प्रतिशत ही है। इससे पहले ऑक्सीजन सपोर्ट को 20 प्रतिशत कम किया गया था।
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के भाई ने जानकारी दी कि अब ऑक्सीजन मुंह से न देकर गले से दी जा रही है। गले में कट लगाकर ऑक्सीजन दी जा रही है। वहीं उन्हें रोजाना लिक्विड डाइट दी जा रही है। उन्हें नली के जरिए आधा-आधा लीटर दूध और जूस दिया जा रहा है। उन्हें यूरिन पास और मोशन भी हो रहे हैं।