Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें कम होने के बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है। सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिग केस में फंसी हुई जैकलीन को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रही है। अब जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने एक बड़ा खुलासा किया है।
View this post on Instagram
प्रशांत पाटिल ने जैकलीन को आरोपी नहीं बल्कि पीड़ित बताया है। उन्होंने कहा है कि हमें अभी तक केवल इतनी जानकारी मिली है कि ईडी ने शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक ईडी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। मेरे क्लायंट को कोई शिकायत की कॉपी नहीं मिली है। अगर मीडिया की रिपोर्ट्स सही हैं, तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें इस केस में आरोपी बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों मनी लॉन्ड्रिग केस में गिरफ्तार है। आरोप है कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ो रुपये के गिफ्ट दिए थे। दोनों की सोशल मीडिया पर प्राइवेट तस्वीरें भी लीक हुई थी जिससे ये दावा किया गया कि जैकलीन और सुकेश रिलेशनशिप में थे। जैकलीन की वजह से ही सुकेश ने करोड़ो रुपये का घोटाला किया था।