प्रेम चोपड़ा : हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार 86 वर्षीय प्रेम चोपड़ा भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। प्रेम चोपड़ा के साथ-साथ उनकी पत्नी लीला चोपड़ा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मुंबई के लीलावती अस्पताल में दोनों को भर्ती करवाया गया है।
डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं प्रेम चोपड़ा और उमा चोपड़ा का इलाज
बताया जा रहा है कि लीलावती अस्पताल मे भर्ती प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. का कहना है कि दोनों को ही मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया है, जिससे वह ठीक हो रहे हैं। इतनी ज्यादा उम्र होने के बावजूद दोनों बहुत जल्दी रिकवरी कर रहे हैं। एक दो दिन में दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।
प्रेम चोपड़ा, उमा चोपड़ा – फोटो : सोशल मीडिया
उनकी मशहूर फिल्में
प्रेम चोपड़ा 60-70 के दशक में हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायक के रुप में बनकर उभरें। उनकी मशहूर फिल्मों की बात करें तो बॉबी, दो रास्ते, उपकार, पूरब और पश्चिम, कटी पतंग और फूल बने अंगारे जैसी कई फिल्में हैं। हाल ही में प्रेम चोपड़ा रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आये थे।