Sidharth Kiara:एक लंबे वक्त से बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में खूब मशहूर हैं। दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट भी किया जाता है लेकिन दोनों में से कोई भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल स्वीकार करने से कतराते हैं। इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ, कियारा के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो स्टार्स की फिल्म ‘शेरशाह’ की है। वीडियो के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा है, ‘शेरशाह के 1 वर्ष, वही फीलिंग है, अलग रील हैl यह दिल मांगे मोरl’ दोनों का ये रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
फैंस को सिद्धार्थ-कियारा (Sidharth Kiara) की जोड़ी खूब भा रही है। बता दें कि 1 साल पहले शेरशाह रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इस फिल्म ने अपने बेहतरीन म्यूजिक और स्टोरी के लिए कई अवार्ड्स भी जीते।