Dil Chahta Hai:बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने करियर में हिंदी सिनेमा को कई बड़ी फिल्मों में काम किया। आज भी दर्शक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के द्वारा निभाए गए किरदारों को बहुत पसंद करते हैं। लेकिन साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म दिल चाहता है (Dil Chahta Hai) की पसंदीदा फिल्म है।
View this post on Instagram
हाल ही में इस फिल्म को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो चुके है। फिल्म में प्रीति ने शालिनी नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब उन्होंने फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो फिल्म के एक फ्लाइट सीन के दौरान का है। इसमें आमिर खान और प्रीति सिडनी के लिए एक साथ ट्रैवल कर रहे हैं। लेकिन दोनों दो अनजान शख्स की तरह एक दूसरे से बातें कर रहे हैं और यहीं से फिल्म में इनकी दोस्ती की शुरूआत होती है।
इस फिल्म की कहानी हीरो हिरोईन नहीं बल्कि तीन दोस्तों पर आधारित थी। फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), आमिर खान और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे। वहीं प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) और डिंपल कपाडिया ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया था। दिल चाहता है (Dil Chahta Hai) को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।