Kangana Ranaut:बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों डेंगू से ग्रसित है। ऐसे में घर पर आराम करने के बजाय कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ कंगना इसे डॉयरेक्ट भी कर रही हैं। इस बात की जानकारी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की टीम मणिकर्णिका फिल्म्स के द्वारा दी गई है।
मणिकर्णिका फिल्म्स ने इंस्टा हैंडल पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, “जब आपको डेंगू हो, व्हाइट ब्ल्ड सेल्स कम हैं और तेज बुखार है। लेकिन फिर भी आप काम पर आते हो। इसे पैशन नहीं मैडनेस कहते हैं। हमारी चीफ कंगना रनौत हम सभी के लिए इंस्पिरेशन हैं।’
कंगना की दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘गेट वेल सून कंगना रनौत मैम।’ वहीं कंगना ने इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, ‘थैंक्यू सो मच इतने प्यारे शब्दों को लिखने के लिए। वैसे शरीर बीमार है, लेकिन आत्मा नहीं।’