Tuesday, December 3, 2024
HomeInterviewRanbir Kapoor: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा, काश मेरे पिता जिंदा...

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा, काश मेरे पिता जिंदा होते

Ranbir Kapoor:बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे। बीते दिनों ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया। फैंस रणबीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा, काश मेरे पिता जिंदा होते।

Ranbir Kapoor:बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे। बीते दिनों ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया। फैंस रणबीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा, काश मेरे पिता जिंदा होते।

फिल्म शमशेरा को लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का इंटरव्यू में हुआ जिसमें अपने पिता दिंवगत अभिनेता ऋषि कपूर को याद करके रणबीर की आंखे नम हो गईं। उन्होंने कहा कि काश मेरे पिता जिंदा होते तो शमशेरा देख पाते। वह हमेशा मेरे काम को लेकर मेरी स्पष्ट आलोचना करते थे। मेरा काम उन्हें पसंद आया हो या नहीं आया हो, वह हमेशा अपनी स्पष्ट बोल देते थे। यह दुख की बात है कि, वह इसे देखने के लिए नहीं हैं। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बोले कि मैं उत्साहित हूं कि, मुझे इस तरह की फिल्म करने का मौका मिला और मुझे यकीन है कि मेरे पिता जहां भी होंगे, मुझ पर गर्व महसूस कर रहे होंगे।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)  शमशेरा को लेकर कहा आप बड़े दर्शकों के लिए फिल्में बनाना चाहते हैं। आप ऐसी कहानियां बताना चाहते हैं, जिनसे दर्शक जुड़ सकें और एंटरनटेन हो सकें। मैें ये देखना चाहता हूं कि दर्शक मुझे इस फिल्म में स्वीकार करते हैं या नहीं। मुझे फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

बता दें कि शमशेरा 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर अहम भूमिका में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular