Amitabh Bachchan:हिंदी सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 70 के दशक से लेकर आज तक दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। फिल्मों से लेकर टीवी तक पर बिग बी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने सिनेमा जगत को बहुत सी नायाब फिल्में दी हैं। यूं तो काफी कूल रहते हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लेकिन हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा साधना (Sadhana) की पार्टी से वो परेशान हो गए थे।
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया था कि साल 1968 में मैं एक्टर बनने के लिए मुंबई पहुंचा था। तारा स्टूडियो में मेरा स्क्रीन टेस्ट शुरू हुआ। डायरेक्टर मोहन सहगल ने मेरा टेस्ट लिया था। इस टेस्ट के बाद मैं सुनील दत्त और नरगिस दत्त की पार्टी में गया। मुझे सुनील दत्त साहब और नरगिस जी ने पहली बार बॉम्बे में होस्ट किया था। इस पार्टी के बाद मुझे एक और पार्टी में ले जाया गया।
ये पार्टी जानी मानी एक्ट्रेस साधना की थी। उनके घर पर इस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। इस पार्टी में एक प्रोड्यूसर और एक पत्रकार के बीच बहस हुई और वो दोनों एक दूसरे पर खाना फेंकने लगे। देखते ही देखते पार्टी में मौजूद सभी लोग एक दूसरे पर खाना फेंकते दिखाई देने लगे। यह देखकर मुझे बहुत खराब लगा।
लेकिन इस पार्टी की होस्ट साधना जीअपने कमरे में चली गईं जैसे कुछ हुआ ही ना हो। इस पार्टी के बाद मैं अपने पिता के साथ दिल्ली आ गया। लेकिन यहां कई दिनों तक इस वाकये को याद कर मैं परेशान रहा था।