Shamshera:रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म शमशेरा (Shamshera) की टीजर ने बवाल मचा दिया है। ट्रेलर रिलीज होने से ठीक दो दिन पहले ही फिल्म मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में बीहड़ और रेतीला इलाका नजर आ रहा है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) डाकुओं की टोली के साथ घुड़सवारी करते नजर आ रहे है। शमशेरा (Shamshera) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का खतरनाक लुक देख फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं। टीजर देखकर लग रहा है कि फिल्म काफी दमदार है।
RANBIR KAPOOR: ‘SHAMSHERA’ FIRST TEASER LOOKS SUPER… #RanbirKapoor and #Agneepath director #KaranMalhotra collaborate for the first time for a #YRF film… Here’s #ShamsheraTeaser… pic.twitter.com/eMHm5xyEe4
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2022
फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। लोगों ने टीजर देखकर कहना शुरू कर दिया है कि Ranbir Kapoor इससे पहले इस अवतार में कभी नहीं दिखे। कोई इसे तूफान बता रहा तो कोई अमेजिंग कहकर रणबीर की इस फिल्म के लिए हैरानी जता रहा है। वहीं संजय दत्त का लुक भी काफी खतरनाक लग रहा है। उनकी कदमों की चाप के साथ बैकग्राउंड में आवाज सुनाई देती है, ‘सांसों में तूफानों का डेरा, निगाहें जैसे चील का पहरा, कोई न रोक पायेगा इसे, जब उठे यह बनके सवेरा, ‘कर्म से डकैत धर्म से आजाद’।
This film will be the iconic blockbuster. The visuals & what a BGM totally goosubumps🔥🔥#RanbirKapoor #Shamshera pic.twitter.com/y8Hh2gIzz3
— Hail Hydra (@Lordofbattles8) June 22, 2022
टीजर में कुछ-कुछ पुरानी फिल्मों की झलक देखने को मिल रही है। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक ऐसे डाकू के किरदार में हैं जो गरीबों की मदद करने के लिए अमीरों को लूटता है। फिल्म में आजादी से पहले की कहानी को दिखाया गया है।
यश राज बैनर्स तले बनी फिल्म शमशेरा (Shamshera) 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बार भी संजय दत्त फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।