Amrish Puri:हिंदी सिनेमा जगत में अमरीश पुरी (Amrish Puri) अपने दमदार और रौबदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। विलेन की भूमिका निभाने के बावजूद अमरीश पुरी (Amrish Puri) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम रहे। आज भी लोग उनके द्वारा निभाए गए दमदार अभिनय को याद करते हैं। अमरीश पुरी (Amrish Puri) अपने काम को लेकर बहुत ही सजग और वक्त के पाबंद व्यक्ति थे। वो बिल्कुल सही वक्त पर फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंच जाया करते थे। उनको लेटलतीफ इंसान बिल्कुल भी पसंद नहीं थे। आज हम आपके साथ उस किस्से को शेयर करने जा रहे हैं जब अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने सरेआम गोविंदा (Govinda) को थप्पड़ मार दिया था।
View this post on Instagram
80-90 के दशक में गोविंदा (Govinda) मशहूर एक्टर बन चुके थे। उनकी सितारे आसमां की बुलदियों को छू रहे थे। गोविंदा (Govinda) को अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए डॉयेक्टरों की लाइन उनके घर के आगे लगी रहती थी। गोविंदा (Govinda) भी एक साथ कई फिल्मों को साइन कर लेते थे। इसलिए वो वक्त पर शूटिंग के लिए नहीं पहुंच पाते थे। अमरीश पुरी (Amrish Puri) और गोविंदा (Govinda) एक बार एक फिल्म में साथ में काम कर रहे थे। शूटिंग के लिए अमरीश पुरी अपने समय पर सुबह 9 बजे पहुंच गए। लेकिन गोविंदा इतना लेट हो गए कि सुबह 9 की बजाय शाम 6 बजे सेट पर पहुंचे। इस बात से अमरीश पुरी बेहद नाराज हो गए और गोविंदा पर भड़क गए।
दोनों के बीच इस बात को लेकर जमकर बहस होने लगी। ये बहस इतनी बढ़ गई कि अमरीश पुरी ने गोविंदा को गंदी नाली का कीड़ा कह दिया और बात यहीं तक सीमित नहीं रही। अमरीश पुरी ने सबके सामने गोविंदा को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गोविंदा,अमरीश पुरी से काफी गुस्सा हो गए थे। उन्होंने दोबारा अमरीश पुरी के साथ फिर किसी फिल्म में काम नहीं किया।