Dilip Kumar:हिंदी सिनेमा के ट्रजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने बीते साल 2021 को इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उनका निधन हो हिंदी सिनेमा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति रही। सायरा बानो (Saira Banu) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की जोड़ी हिंदी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी प्यारी और इंस्पायर जोड़ी रही। उनके निधन के बाद सायरा बानो (Saira Banu) पूरी तरह से टूट गई हैं। अब सायरा बानो (Saira Banu) ने पति दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के लिए भारत रत्न की मांग की है।
View this post on Instagram
14 जून 2022 को सायरा बानो अपने पति और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की ओर से ‘भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार’ लेने पहुंचीं। इस मौके पर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) याद करते हुए सायरा की आखें नम हो गईं। सायरा बानो (Saira Banu) ने अपने पति को ‘कोहिनूर’ कहा और सरकार से दिलीप साहब को ‘भारत रत्न’ देने की मांग भी की।
मीडिया से बात करते हुए सायरा बानो (Saira Banu) ने कहा, उन्हें लगता है कि, दिलीप अब भी उनके करीब हैं और सब देख रहे हैं। दिलीप साहब को भारत रत्न का पुरस्कार मिलना चाहिए। क्योंकि दिलीप साहब हिंदुस्तान के लिए ‘कोहिनूर’ रहे हैं। इसलिए उन्हें निश्चित रूप से भारत रत्न मिलना चाहिए।
विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सायरा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से ‘भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार’ लेती हुई नजर आ रही हैं।