Aamir Khan: साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म लगान (Lagaan) आमिर खान (Aamir Khan) के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस सालों के बावजूद आज भी लोग आमिर खान (Aamir Khan) की इस फिल्म का जिक्र करते हैं। आज हम उस किस्से के बारें में बताने जा रहे हैं जब लगान फिल्म की शूटिंग के दौरान अचानक से भीड़ के सामने आमिर खान (Aamir Khan) गाने लगे थे आती क्या खंडाला।
फिल्म का क्लाइमेक्स सीन फिल्माया जाना था। फिल्म की शूटिंग गुजरात के भुज में चल रही थी। फिल्म के इस क्लाइमेक्स सीन के लिए 10 हजार लोगों की जरुरत थी। सीन था आमिर खान (Aamir Khan) की टीम और अंग्रेजों की टीम के बीच क्रिकेट मैच आखिरी पलों का। इस सीन में आमिर मैच जीताने के लिए गांव के लोगों से हौसला बढ़ाने के लिए कहते हैं। फिल्म में आजादी से पहले का भारत दिखाया गया था इसलिए सभी ने उसी तरह के कपड़े पहने हुए थे।
View this post on Instagram
आसपास के टीलों पर लोगों को बिठाया गया था। उनसे कहा गया था कि जब आमिर खान (Aamir Khan) शॉट मारेंगे तब आपको चिल्लाना है और ताली बजाकर नाचना है। लोगों ने कोशिश तो की लेकिन वैसा माहौल नहीं बन पा रहा था जैसा भारत की जीत पर बनना चाहिए था।
काफी कोशिश की गई लेकिन माहौल नहीं बन पाया। फिर क्या था आमिर खान (Aamir Khan) ने अपना दिमाग लगाया। उन्होंने अपनी फिल्म गुलाम का गाना आती क्या खंडाला गाना शुरु किया। इतना सुनते ही सारी भीड़ झुमने लगी। लोग झूम-झूम कर नाचने लगे। डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर को ये ही तो चाहिए था। आमिर गाते रहे और कैमरामैन लोगों के नाचते, झूमते शॉट बनाते रहे। इन्हीं शॉट्स को फिल्म में इस्तेमाल किया गया।