Ranveer Singh:इन दिनों बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में टक्कर चल रही है। बीते कुछ वक्त से साउथ फिल्में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा द राइज से लेकर आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की। साउथ एक्टर किच्चा सुदीप और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन में हिंदी राष्ट्रीय भाषा को लेकर बहस छिड़ गई थी। अब तक इस मामले में सलमान खान, कंगना रनौत, सोनू सूद, महेश बाबू और मनोज वाजपेयी जैसे अभिनेताओं ने अपनी-अपनी रॉय रखी। अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने साउथ सिनेमा को लेकर बड़ी बात कह डाली है।
View this post on Instagram
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कहा कि मैंने पुष्पा को देखा, मुझे तेलुगू नहीं आती। मैंने ‘आरआरआर’ देखी, मैं वो भाषा नहीं बोलता लेकिन मैं इन फिल्मों से प्रभावित हूं। मुझे इस बात का गर्व है कि वो बहुत अच्छा कर रहे हैं। उन्हें हर तरह की जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये तो सब अपना ही यार है, भारतीय सिनेमा एक है।’
ट्रोलर्स को लेकर जब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे और दीपिका को ट्रोलर्स को कोई फर्क नहीं पड़ता है। ट्रोल वे लोग करते हैं, जिनकी लाइफ में कोई चीज अधूरी रह जाती है। जो दूसरों में खामी निकालते हैं दूसरों के बारें में निगेटिव बोलते हैं ये उनकी सोच को दर्शाता है।
बता दें कि बीते कल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जयेशभाई जोरदार सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में रणवीर के साथ शालिनी पांडे लीड भूमिका में हैं।