Bharti Singh: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ मदरहुड को भी एंज्वॉय कर रही हैं। अब दो महीने के बेटे को लेकर भारती (Bharti Singh) और हर्ष (Harsh limbachiyaa) ट्रिप पर निकल गए हैं। इस बात की जानकारी खुद भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए दी है। उन्होंने बताया है कि वो और उनके पति हर्ष अपने बेटे गोला को लेकर गोवा ट्रिप पर निकल गए हैं। साथ ही भारती ने बच्चे के साथ अपने फर्स्ट एक्सपीरियंस के बारें में भी बताया है।
भारती (Bharti Singh) और हर्ष (Harsh limbachiyaa) दोनों मिलकर एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं इस चैनल का नाम है ‘Life of Limbachiyaas (LoL)। इस चैनल में हर्ष और भारती दोनों अपनी लाइफ से जुड़ी हर चीजों के बारें में शेयर करते हैं। अब दोनों ने अपने बेटे का साथ पहली जर्नी के बारें में बताया है। वीडियो में दोनों अपने बेटे गोला को लेकर अपने वेडिंग डेस्टिनेशन जा रहे हैं। वीडियो में भारती उस रिजार्ट के बारे में बता रही हैं जहां उनकी शादी का आयोजन हुआ था। भारती और हर्ष ने 2018 में शादी की थी।
View this post on Instagram
बता दें कि 3 अप्रैल को भारती सिंह (Bharti Singh) ने बेबी बॉय को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के 12 दिनों के बाद ही भारती अपने काम पर लौट आयीं। मीडिया के सामने अभी तक भारती (Bharti Singh) और हर्ष (Harsh limbachiyaa) ने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है।