Brahmastra:अयान मुखर्जी (Aayan Mukherjee) के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का दर्शकों को एक लंबे वक्त से इंतजार है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त बज बना हुआ है। इसी बीच ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का तेलुगू कुमकुमला का टीजर रिलीज हुआ है।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी से पहले फिल्म का हिंदी गाना केसरिया का टीजर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इसी गाने का तेलुगू वर्जन रिलीज किया गया है। इस गाने का नाम है, कुमकुमला। कुमकुमला को निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने रिलीज किया है। इस गाने के टीजर को एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है। इस गाने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इसे तेलुगू में देखने के लिए उत्साहित हूं। 9 सितंबर को सिनेमाघरों मे मिलते हैं।
गाने में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म के तीन पार्ट आयेंगे। पहला पार्ट इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगा तो बाकी बाद में आएंगे। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ के सुपरस्टार नार्गाजुन अहम भूमिका में नजर आयेंगे।