Abhishek Bachchan : अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म दसवीं को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस उनकी इस फिल्म के मुरीद हो गए हैं। उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के अभिनय से प्रभावित होकर एक फैन ने उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से कर डाली। पिता के साथ तुलना करने पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कहा कि बाप-बाप होता है।
Thank you for the compliment but…. Never! बाप , बाप होता है। और रिश्ते में वो हमारे…. You know the rest. 😁
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) April 12, 2022
एक फैन ने ट्वीट कर लिखा, दसवीं के बाद अब अमिताभ बच्चन को लोग कहेंगे कि ये अभिषेक बच्चन के पिता हैं। क्या फिल्म है, क्या एक्टिंग की है आपने अभिषेक बच्चन। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने फैन को इस ट्वीट के लिए थैंक्स कहा साथ अपने पिता को लेकर एक बड़ी ही मजेदार बात कह डाली।
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने फैन को रिप्लाई देते हुए ट्वीट में लिखा, थैंक्यू तारीफ के लिए, लेकिन नहीं…बाप, बाप होता है और रिश्ते में वो हमारे…ये तो आप जानते ही हैं।
दसवीं एक अनपढ़, भ्रष्ट और दिल से देसी राजनेता गंगा राम चौधरी यानि की अभिषेक बच्चन की कहानी है, जो जेल में एक नई चुनौती एजुकेशन का सामना करता है। अब दसवीं क्लास पास करना ही उसकी अगली मंजिल है। अभिषेक बच्चन एक अनपढ़ और देहाती, जाट अवतार में धमाल मचा रहे हैं। उनके डायलॉग्स भी काफी कमाल के हैं। यामी गौतम एक धाकड़ आईपीएस अधिकारी की भूमिका में धूम मचा रही हैं तो वहीं निम्रत कौर अपने पति की सबसे प्यारी कुर्सी के साथ उत्साही पत्नी के रूप में एक सरप्राइज के रूप में दिख रही हैं।